Shane Watson talked about Raina’s departure, stating it would be hard to replace the batsman, although he has someone in mind who can take his place in the Playing XI.Shane Watson said No doubt Raina is a big loss but we have got someone like Murali Vijay, who is a gun player. In T20 cricket, he has not got a lot of opportunities in the last few years.
आईपीएल 2020 का आगाज जल्द ही होने वाला है, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा, चैन्नई के लिए हाल फिलहाल में सबकुछ अच्छा नहीं रहा है, टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों के चलते आईपीएल के 13वें सत्र से हट चुके हैं। रैना के हटने पर टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन का कहना है कि टीम को साथी खिलाड़ी सुरेश रैना की कमी खलेगी और उनकी भरपाई कर पाना मुश्किल होगा लेकिन उनकी टीम मजबूत है। इस दौरान वॉटसन ने उस खिलाड़ी का भी नाम लिया जो सुरेश रैना की कमी को पूरा कर सकता है।
#ShaneWatson #MuraliVijay #SureshRaina